'TMC से जुड़े लोग वोट नहीं करने दे रहे'-मतदाताओं ने लगाया आरोप, TMC प्रत्याशी ने आरोपों को बताया नौटंकी
एबीपी न्यूज़ | 06 Apr 2021 05:18 PM (IST)
वोटरों का आरोप है कि मतदान केंद्र में बम और गोला लेकर टीएमसी के लोग बैठे हैं और उनको मतदान नहीं करने दिया जा रहा है. आरोप लगाने वालों ने बीजेपी के प्रत्याशी दीपक हल्दर से अपनी समस्या बताई.
पूरे मामले पर टीएमसी के प्रत्याशी पन्नालाल हल्दर का कहना है कि बीजेपी प्रत्याशी दीपक हल्दर नौटंकी कर रहे हैं. झूठ बोल रहे हैं.
पूरे मामले पर टीएमसी के प्रत्याशी पन्नालाल हल्दर का कहना है कि बीजेपी प्रत्याशी दीपक हल्दर नौटंकी कर रहे हैं. झूठ बोल रहे हैं.