Corona Medicine : विज्ञान के आधार पर दवा बनाई, Coronil पर रिसर्च पेपर पब्लिश - Baba Ramdev
एबीपी न्यूज़ | 19 Feb 2021 01:48 PM (IST)
योग गुरु रामदेव ने 'पतंजलि द्वारा कोविड की पहली साक्ष्य-आधारित दवा' पर वैज्ञानिक शोध पत्र जारी किया है. रामदेव ने कहा है कि पतंजलि की दवा कोरोनिल पर जो भी शक किया जा रहा था वो शक के बादल अब छंट चुके हैं.