हम बातचीत करने के लिए हमेशा तैयार, सरकार ने रास्ते किए हैं बंद- Darshan Pal, किसान नेता
एबीपी न्यूज़ | 07 Mar 2021 01:24 AM (IST)
किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर वरिष्ठ किसान नेता दर्शनपाल ने कहा कि सरकार को बातचीत की पहल करनी चाहिए. हम बिना शर्त बातचीत की टेबल तक आने के लिए तैयार हैं . सरकार ने रास्ता बंद किया हुआ है. डेढ़ साल का विकल्प खरिज करने के कारण सरकार ने यह रवैया अपनाया है जो गैर जिम्मेदार और असंवेदनशील है. इससे आंदोलन और बढ़ेगा. आगे जो प्रस्ताव आएगा उस पर हम विचार करेंगे लेकिन हमारा स्टैंड कानून रद्द करने की ही है. उन्होंने कहा कि किसान नेता चाहें तो भी लोगों की भावनाओं को नजरअंदाज नहीं कर सकते जो कानून रद्द करने की मांग कर रहे हैं.