RPI में शामिल हुईं Payal Ghosh, Ramdas Athawale बोले-'पार्टी को नया चेहरा और मजबूत कार्यकर्ता मिली'
रवि जैन, एबीपी न्यूज़ | 26 Oct 2020 07:57 PM (IST)
जाने-माने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण और रेप का इल्जाम लगानेवाली अभिनेत्री पायल घोष ने आज दोपहर मुम्बई में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया को आधिकारिक रूप से ज्वाइन कर लिया. इस मौके पर खु्द पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले भी मौजूद थे.
रामदास आठवले ने पायल घोष को पार्टी में शामिल करने के दौरान कहा कि आरपीई दलितों, पिछड़ों और हर किसी के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने में यकीन करती है और ऐसे में पायल घोष को पार्टी में शामिल करने के फैसले से पार्टी को न सिर्फ एक नया चेहरा मिल गया है, बल्कि एक मजबूत इरादोंवाली कार्यकर्ता भी मिल गयी है.
रामदास आठवले ने पायल घोष को पार्टी में शामिल करने के दौरान कहा कि आरपीई दलितों, पिछड़ों और हर किसी के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने में यकीन करती है और ऐसे में पायल घोष को पार्टी में शामिल करने के फैसले से पार्टी को न सिर्फ एक नया चेहरा मिल गया है, बल्कि एक मजबूत इरादोंवाली कार्यकर्ता भी मिल गयी है.