देखिए जनता ही जनता को कैसे नुकसान पहुंचाती है? | राज की बात
ABP News Bureau | 08 Mar 2021 01:09 AM (IST)
किसी आदर्श हरियाली से भरे हाइवे जिस पर सोलर पैनल लगे हों..ये दृश्य दिमाग में जब आता है तो अच्छा लगता है और सरकार इस चित्र को धरातल पर लाने की कोशिश भी करती है. लेकिन कुछ लोग हैं जिन्हें ये सब पसंद नहीं. इसीलिए इस खूबसूरती को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. कोई सड़क किनारे लगे पेड़ ले जा रहा है तो सोलर लाइट ही निकाल ले गया. लेकिन अब ऐसा करने वालों की खैर नही है.