Eastern Freight Corridor में कानपुर के भावपुर से खुर्जा तक के 351 किलोमीटर का काम पूरा।Ground Report
रवि कांत | 21 Nov 2020 08:45 PM (IST)
ईस्टर्न डेडीकेटेड फ़्रेट कॉरिडोर में कानपुर के भावपुर से ख़ुर्जा तक के 351 किलोमीटर का काम पूरा हो गया है. जल्द ही यहाँ लोकल फ़्रेट ट्रेनों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा.