Delhi Police की 'सुपर कॉप' Seema Dhaka से जानिए कैसे उन्होंने 3 महीने 76 मासूम बच्चों को बचाया
ABP News Bureau | 20 Nov 2020 11:10 AM (IST)
आज आप दिल्ली पुलिस के किसी भी जवान से मिलेंगे तो वो सीमा ढाका को जरूर जानता होगा. दिल्ली पुलिस की इस महिला जवान ने वो काम किया है. जिसको सुनकर आपका भी सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा. सुनिए दिल्ली पुलिस की सुपरकॉप सीमा ढाका की कहानी.