चीन की दोस्ती नेपाल को पड़ सकती है महंगी! #WithSumitAwasthi
सुमित अवस्थी, एबीपी न्यूज़ | 24 Jun 2020 07:17 PM (IST)
चीन के जाल में फंस रही है नेपाली सरकार नेपाल में सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है चीनी जमीन कब्जे को लेकर नेपाल के तिबब्त सीमा से सटे जिले सिंधुपालचुक में 33 हेक्टेयर जमीन पर चीनी कब्जा है मदद के बहाने आ रही चीनी सेना भी जमीन पर कब्जा ही कर रही है. देखिए सुमित अवस्थी का विश्लेषण