PM Modi के स्वागत के लिए बांग्लादेश सजकर तैयार । खबरें इत्मीनान से
एबीपी न्यूज़ | 26 Mar 2021 10:48 AM (IST)
पीएम मोदी के स्वागत के लिए बांग्लादेश पूरी तरह सजकर तैयार है. मोदी बांग्लादेश के ठाकुरबाड़ी और सतखिड़ा इलाके में मंदिरों के दर्शन करने वाले हैं. मोदी 27 मार्च को ठाकुरबाड़ी जाएंगे. ठाकुरवाडी अहम इसलिए है क्योंकि ठाकुरबाड़ी से ही मतुआ समाज पनपा है. बंगाल में 30 सीटों पर मतुआ वोटर हार या जीत तय करते हैं 27 मार्च को पीएम मोदी सतखिड़ा में सुरेश्वरी देवी मंदिर जाएंगे.