India Vs Pak Tension: DRDO ने स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप प्लेटफॉर्म का पहला सफल फ्लाइट ट्रायल किया
एबीपी न्यूज़ टीवी | 04 May 2025 10:32 AM (IST)
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी DRDO ने बड़ी कायमाबी हासिल की है...DRDO ने स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप प्लेटफॉर्म का पहला सफल फ्लाइट ट्रायल किया...ट्रायल के दौरान इसे लगभग 17 किलोमीटर की ऊंचाई तक ले जाया गया...एयरशिप ने खास किस्म के उपकरणों से लैस पेलोड को साथ लेकर उड़ान भरी और उसकी मदद से महत्वपूर्ण डाटा इकठ्ठा किया गया...लगभग 62 मिनट तक चले ट्रायल के बाद सिस्टम को सुरक्षित रूप से रिकवर कर लिया गया...DRDO का स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप तकनीकी कामयाबी के साथ ही संवेदनशील इलाकों में निगरानी के लिए एक गेम-चेंजर बन सकता है. 17 किलोमीटर की ऊंचाई यानी स्ट्रेटोस्फियर में तैनात यह एयरशिप बड़े इलाके पर नजर रख सकता है. ये लंबे समय तक एक ही जगह स्थिर रह सकता है और लगातार रियल टाइम डाटा भेज सकता है.