Vaishno Devi Yatra: हेलिकॉप्टर सेवा हुई महंगी, जानिए अब कितना देना होगा किराया
एबीपी न्यूज़ | 05 Jun 2020 01:21 PM (IST)
Vaishno Devi Yatra के लिए अब हेलिकॉप्टर सेवा महंगी हो गई है. किराए में 65 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. पहले एक तरफ का किराय 1045 रुपये था, जो अब बढ़कर 1730 रुपये हो गया है.