समझिए MSP का पूरा गणित | Farmers Protest
एबीपी न्यूज़ | 20 Dec 2020 11:00 PM (IST)
किसान आंदोलन का एक बड़ा मसला है एमएसपी यानी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य. इस पर हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साफ कह चुके हैं कि एमएसपी है और आगे भी जारी रहेगी. लेकिन किसान अब भी आंदोलन पर डटे हैं. आज हम आपको समझाते हैं एमएसपी का पूरा गणित.