Angel Chakma Case: चकमा हत्या कांड पर SSP का बड़ा बयान, नस्लीय भेदभाव नहीं...| Breaking | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Dec 2025 01:14 PM (IST)
देहरादून में त्रिपुरा के छात्री की हत्या को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं, नस्लीय भेदभाव में हत्या के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा है। इसी बीच बड़ी खबर ये है कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस केस का संज्ञान लिया है। मानवाधिकार आयोग ने उत्तराखंड की सरकार को नोटिस जारी कर इस केस में अभी तक हुई कार्रवाई का ब्योरा मांगा है। इसके साथ हीं उत्तराखंड के मुख्य सचिव और डीजेपी को पूर्वोत्तर के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है। भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार को चेताया है और ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए कदम उठाने के निर्देश दिए हैं