Umesh Pal Case: ऑपरेशन अतीक... जांच क्यों नहीं सटीक? | Matrabhumi
ABP News Bureau | 13 Mar 2023 06:03 PM (IST)
Umesh Pal murder Case: प्रयागराज में दिनदहाड़े हुए उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के व्हाट्सएप ग्रुप को एसटीएफ ने ट्रेस किया है. अतीक के बेटे असद अहमद ने 'शेर ए अतीक' के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था. असद अहमद ही इस ग्रुप का एडमिन था, इस ग्रुप में 14 जिलों के 56 मेंबर शामिल थे. वारदात से पहले ही इस ग्रुप को डिलीट कर दिया गया था. असद के कुछ दोस्त और अतीक अहमद गैंग के सदस्य शेर ए अतीक ग्रुप से जुड़े हुए थे. ग्रुप के लोग आपस में चैटिंग के साथ ही वीडियो कॉल से भी आपस में जुड़ते थे.