लाल किला से शुरू हुई तिंरगा यात्रा, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दिखाई हरी झंडी | Tiranga Rally
ABP News Bureau | 03 Aug 2022 10:40 AM (IST)
देश इस 15 अगस्त को भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस खास अवसर पर 'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर भी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. 'आजादी का अमृत महोत्सव' को मनाने के लिए देशभर से कई राज्यों के स्थानीय लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. स्थानीय लोगों के अलावा विभिन्न सरकारी विभाग भी इसमें शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज यानी तीन अगस्त को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने केंद्रीय मंत्रियों प्रल्हाद जोशी और पीयूष गोयल के साथ लाल किले से सांसदों के लिए तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली का समापन विजय चौक पर होगा.