Top 100 News: नेपाल से लाई गई शालिग्राम शिलाओं से रामलला की मूर्तियां बनाने पर उठा विवाद
ABP News Bureau | 03 Feb 2023 07:14 AM (IST)
राम मंदिर के लिए नेपाल से लाई गईं दो शालिग्राम शिलाएं अयोध्या पहुंची, शिलाओं का पूजापाठ कर किया गया स्वागत... इन्हीं शिलाओं से राम लला मंदिर की मूर्तियों का होना है निर्माण। नेपाल से लाई गई शालिग्राम शिलाओं से रामलला की मूर्तियां बनाने पर उठा विवाद..जगतगुरु परमहंस आचार्य ने शालिग्राम शिला पर छेनी, हथौड़ी जैसे औजार चलाने का किया विरोध... कहा- विरोध में जान दे दूंगा।