Mamata Banerjee ने जारी किया TMC का Manifesto,जानें क्या-क्या वादे किए? | West Bengal Election 2021
एबीपी न्यूज़ | 17 Mar 2021 11:24 PM (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज TMC का घोषणापत्र जारी किया. मुख्यमंत्री ने अपने 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 100 दिनों के काम में बंगाल देश मे नंबर वन है. टीएमसी सरकार ने जो काम किया है उसकी पूरी दुनिया ने तारीफ की है. 47 लाख परिवार को नल का पानी पहुंचाया गया है. राज्य में 1.5 करोड़ लोगों मुफ्त राशन दिया गया है.