बॉडी टेंपरेचर माप सकती है ये बिंदी
shubhamsc | 26 May 2020 03:03 PM (IST)
मुंबई में करोना के खिलाफ जंग में सरकार की तरफ से तमाम अलग-अलग कोशिशें की जा रही हैं अब एक नई कोशिश की जा रही है कि धारावी और दूसरे ज्यादा प्रभावित इलाकों में आम लोगों तक एक बिंदी पहुंचाने की तैयारी है की बिंदी खास है क्योंकि बिंदी रंग बदलती है. टेंपरेचर ज्यादा होने पर अपना रंग बदलती है सामान्य तौर पर पिंक कलर की यह बिंदी जब मानव अपने शरीर पर लगाता है तो उसका रंग लाल हो जाता है और जब किसी को बुखार होता है और टेंपरेचर सामान्य से ज्यादा हो जाता है तो बिंदी को कलर पूरी तरीके से सफेद हो जाता है.