India Test Squad: वेस्ट इंडीज के खिलाफ़ Team India का ऐलान, Shubman Gill कप्तान
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Sep 2025 03:34 PM (IST)
बीसीसीआई ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ़ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि रविंद्र जडेजा उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे। बीसीसीआई की तरफ से साझा की गई जानकारी के अनुसार, टीम में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और एन. जगदीश जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। यह टेस्ट सीरीज वेस्ट इंडीज के खिलाफ़ खेली जाएगी। टीम इंडिया शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी।