India Temple Stampede: करंट की अफवाह या लापरवाही? औसानेश्वर मंदिर हादसे क क्या है सच
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Jul 2025 10:58 AM (IST)
देश में 24 घंटे के भीतर दो भगदड़ के मामले सामने आए हैं. पहला मामला उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर का है, जहां रविवार को करंट फैलने की अफवाह के बाद भगदड़ मच गई. इस हादसे में आठ श्रद्धालुओं की जान चली गई और 30 घायल हुए. दूसरा मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का है, जहां सोमवार को एक मंदिर में बिजली का तार गिरने से करंट फैला और भगदड़ मच गई. इसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हुई और 29 घायल हुए. हरिद्वार हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच में सामने आया है कि 'किसी ने ऐसे अफवाह फैलाई है कि वहाँ पर करेंट आ रहा है कार में क्योंकि कुछ हमने फोटोग्राफ्स देखी हैं। जिसमें तार टूटे हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि लोगों ने तार खींचकर चढ़ने का प्रयास किया है।' प्रशासन की लापरवाही को भी हादसे का एक कारण बताया जा रहा है. सावन के महीने में भीड़ प्रबंधन के इंतजाम नाकाफी लगे.