T20 World Cup 2022: मेरठ के कॉलेज के छात्रों ने recreate किया 2007 का वो ऐतिहासिक मोमेंट | ABP News
ABP News Bureau | 22 Oct 2022 08:40 PM (IST)
IND vs PAK in T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें 23 अक्टूबर यानी कल आमने-सामने होगी. यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. दिवाली के ठीक एक दिन पहले होने वाले इस मुकाबले में भारतीय फैंस अपने खिलाड़ियों से जीत के तोहफे की उम्मीद कर रहे हैं. भारतीय टीम बड़े टूर्नामेंट्स में हमेशा पाकिस्तान पर हावी ही रही है. ऐसे में भारतीय फैंस की यह उम्मीद बेकार जाने की संभावना न के बराबर है. फिर इस बार मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है, जहां एक आंकड़ा ऐसा है जो भारत की जीत पक्की करता नजर आ रहा है.