Sushant, Rhea और Showik एक साथ लेते थे Drugs- सूत्र
एबीपी न्यूज़ | 05 Sep 2020 10:24 PM (IST)
रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा कसता जा रहा है. भाई शोविक के बाद अब खुद रिया की बारी है. सूत्रों से खबर है कि NCB कल ही रिया को समन भेजेगी और पूछताछ के लिए बुलाएगी. इस केस में सूत्रों से बड़ी खबर ये भी है कि सुशांत, रिया और शोविक एक साथ ड्रग्स लेते थे. पूछताछ में शोविक ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान सुशांत को शोविक ने ड्रग्स मुहैया कराए थे.