Supreme Court on Sambhal Case Updates : संभल हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ? Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Nov 2024 01:57 PM (IST)
आज कोर्ट में नहीं पेश की गई जामा मस्जिद के सर्वे रिपोर्ट...सर्वे रिपोर्ट जमा करने के लिए 10 दिन का वक्त मांगा गया...अब 8 जनवरी को होगी चंदौसी कोर्ट में सुनवाई...कोर्ट कमिश्नर ने अदालत को बताया..पूरा हो चुका है सर्वे...कोई और सर्वे नहीं होगा। संभल जामा मस्जिद मामले पर SC में सुनवाई जारी मस्जिद कमेटी को कानूनी विकल्पों का मौका मिले- CJI हम केस अपने पास लंबित रखेंगे- CJI मुस्लिम पक्ष बड़ी अदालत जा सकता है याचिका लंबित, 6 जनवरी के बाद सुनवाई- CJI. सुप्रीम कोर्ट में संभल जामा मस्जिद मामले की याचिका लंबित