Pfizer Corona Vaccine के साइड इफेक्ट्स ने बढ़ाई दुनिया की चिंता
एबीपी न्यूज़ | 12 Dec 2020 10:09 AM (IST)
कोरोना के खिलाफ जंग जीतने की जुगत में दुनिया की तमात दिग्गज कंपनियां लगी हैं...और इसमें अमेरिका की दवा निर्माता कंपनी फाइजर का नाम भी आगे चल रहा है. फाइजर और उसकी जर्मन सहयोगी कंपनी BioNTECH ने पिछले ही महीने दावा किया था कि उसकी दवा कोरोना के खिलाफ 90 फीसदी से ज्यादा कारगर है....दोनों कंपनियों ने ये दावा कई देशों में चल रहे अपनी दवा के ट्रायल के परिणाम के आधार पर किया था...लेकिन अब इस दावे को गहरा धक्का लगा है.