Special Report: देश सुरक्षित है क्योंकि CISF जवान हिफाजत के लिए हर वक्त मुस्तैद हैं
ABP News Bureau | 15 Aug 2021 04:13 PM (IST)
देश के रक्षकों की बदौलत हम आप सुरक्षित हैं. इन्हीं रक्षकों में शामिल हैं CISF के जवान. 15 अगस्त को लेकर दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट है. देखिए कैसे दिल्ली और देश की रक्षा करते हैं CISF के जवान.