Lovlina को मिला bronze, नजर अब महिला हॉकी टीम पर | Tokyo Olympics | स्पेशल बुलेटिन
ABP News Bureau | 04 Aug 2021 03:33 PM (IST)
लवलीना बोरगेहना के हिस्से सेमीफाइनल मुकाबले में हार आई है. लवलीना ने तीनों राउंड गंवाए. लवलीना को ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा. लवलीना ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली तीसरी मुक्केबाज बन गई हैं. वर्ल्ड नंबर वन बॉक्सर के आगे लवलीना ने हालांकि अच्छी फाइट दिखाई. लवलीना के ब्रॉन्ज के साथ ही भारत के टोक्यो ओलंपिक में तीन मेडल हो गए हैं.