Sign Bulletin: Antilia Case में NIA ने Param Bir Singh से आज 4 घंटे तक की पूछताछ
एबीपी न्यूज़ | 07 Apr 2021 03:30 PM (IST)
मुंबई में एंटीलिया विस्फोटक कांड और मनसुख मर्डर केस को लेकर आज बड़ी हलचल है. NIA इस केस को लेकर मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह से करीब चार घंटे तक पूछताछ की है. परमबीर सुबह साढ़े नौ बजे NIA दफ्तर पहुंचे थे और करीब ड़ेढ बजे बाहर निकले. करीब चार घंटे की पूछताछ के बाद परमबीर सिंह ने ABP न्यूज से कहा है कि NIA कुछ तथ्यों की पड़ताल करना चाहती है. मैं उन्हें जांच में पूरा सहयोग कर रहा हूं. NIA ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया है.