प्रकाश पर्व में PM Modi को न्योता न देने पर अड़ा SGPC, कहा-'आना है तो आम श्रद्धालु की तरह आएं'
एबीपी न्यूज़ | 08 Jan 2021 10:09 AM (IST)
किसान आंदोलन के बीच एक और बड़ी खबर है. कल SGPC ने पीएम मोदी को श्रीगुरू तेग बहादुर साहिब के शताब्दी पर्व पर न्यौता भेजने से इनकार कर दिया था और अब
-SGPC के इस न्यौता विवाद में पाकिस्तान का जिक्र हुआ है
-किसानों का समर्थन करते हुए SGPC प्रमुख ने कहा है कि पाकिस्तान जाकर तो इंसाफ नहीं मांगेंगे?
-जागीर कौर ने फिर से दोहराया है कि प्रकाश पर्व के लिए SGPC, पीएम मोदी को विशेष न्योता नहीं देगी.
-SGPC के इस न्यौता विवाद में पाकिस्तान का जिक्र हुआ है
-किसानों का समर्थन करते हुए SGPC प्रमुख ने कहा है कि पाकिस्तान जाकर तो इंसाफ नहीं मांगेंगे?
-जागीर कौर ने फिर से दोहराया है कि प्रकाश पर्व के लिए SGPC, पीएम मोदी को विशेष न्योता नहीं देगी.