Satya Nadella ने CAA पर कहा- दुखद और बुरा
ABP News Bureau | 14 Jan 2020 09:39 AM (IST)
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने बड़ा बयान दिया है. मैनहट्टन में कंपनी के ही एक कार्यक्रम में नडेलान ने कहा कि भारत में जो हो रहा है वो सैड और बैड है यनि दुखद है, बुरा है. वेबसाइट BuzzfeedNews के एडिटर-इन-चीफ बेन स्मिथ ने ट्विटर पर बताया है कि नडेला ने एक सवाल में जवाब ये बातें कही.