बिहार विधानसभा में मर्यादा भूले मंत्री Samrat Chaudhary, स्पीकर पर उठाई अंगुली
एबीपी न्यूज़ | 18 Mar 2021 10:09 AM (IST)
बिहार विधानसभा में कल सम्राट चौधरी ने ना शब्दों की मर्यादा रखी और ना ही शिष्टाचार दिखाया. ये सबकुछ उस वक्त हुआ जब सदन के ही एक सदस्य के पूछे गए सवालों का ऑनलाइन जवाब न मिलने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सवाल पूछ दिया..बस इसके बाद ही सम्राट चौधरी ने उल्टा स्पीकर पर उंगली उठा दी.