Sadak-2 Trailer: 'ये Social Media Lynching है'- Dislike और विरोध को लेकर बोले Ajay Brahmatzm
रवि जैन, एबीपी न्यूज़ | 13 Aug 2020 03:29 PM (IST)
12 अगस्त को रिलीज होने के साथ की 'सड़क 2' का ट्रेलर यू ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और इसे 24 घंटे के भीतर ही 14 मिलियन यानी 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लेकिन 'सड़क 2' के ट्रेलर को अब तक 43 लाख से ज्यादा बार डिस्लाइक किया चुका है, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. जबकि इस ट्रेलर को देखकर इसे पसंद या लाइक करनेवालों की संख्या महज ढाई लाख के आसपास है.