क्या Sachin Vaze ने Mansukh Hiren को मरवाया?
एबीपी न्यूज़ | 25 Mar 2021 10:30 PM (IST)
3 अप्रैल तक सचिन वाजे को फिर से कस्टडी में भेज दिया गया है. वहीं वाजे ने कोर्ट में कहा है कि उसे बलि का बकरा बनाया जा रहा है. वाजे कुछ भी कहे लेकिन अब NIA वाजे पर मनसुख केस का शिकंजा कस रही है.
एंटीलिया कांड में इस्तेमाल स्कॉर्पियो से शुरुआत हुई. स्कॉर्पियो का मालिक मनसुख हिरेन था जो वाजे का दोस्त था. पहले कहा गया कि वो गाड़ी चोरी हो गई थी लेकिन बात में निकला कि उसे इस्तेमाल तो वाजे कर रहा था. वहीं ये भी माना जा रहा है मनसुख मुंह खोलता तो वाजे की मुसीबत बढ़ सकती थी.
एंटीलिया कांड में इस्तेमाल स्कॉर्पियो से शुरुआत हुई. स्कॉर्पियो का मालिक मनसुख हिरेन था जो वाजे का दोस्त था. पहले कहा गया कि वो गाड़ी चोरी हो गई थी लेकिन बात में निकला कि उसे इस्तेमाल तो वाजे कर रहा था. वहीं ये भी माना जा रहा है मनसुख मुंह खोलता तो वाजे की मुसीबत बढ़ सकती थी.