वर्ल्ड में इंडिया का नाम...'एटम' पर फेल पाकिस्तान ! | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 22 Jun 2024 10:50 PM (IST)
21 जून को पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रही थी... लेकिन कश्मीर में इस बार योग को लेकर उल्लास कुछ अलग था... वजह थी प्रधानमंत्री मोदी का श्रीनगर में आकर योग करना... जिसमें बढ़ी तादात में कश्मीर के लोगों ने भी हिस्सा लिया...लेकिन जब योग खत्म हुआ... तो दुनिया ने कश्मीर की अलग ही तस्वीर देखी...जिसमें एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी थे... दूसरी तरफ कश्मीर की वो महिलाएं थी...जो अपने पीएम के साथ सेल्फी खिंचा रही थी... लेकिन पीएम मोदी से कश्मीरी आवाम का ये मेल मिलाप उस पाकिस्तान को जरा भी रास नहीं आया जो कश्मीर को लेकर तरह-तरह के प्रोपेगेंडा रचता है...