Rozgar Mela 2025: 51 हजार युवाओं को पीएम मोदी की सौगात, सौंपे नियुक्ति पत्र | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Jul 2025 12:46 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्र सेवा और 'नागरिक प्रथम' के ध्येय पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि भारत के पास डेमोग्राफी और डेमोक्रेसी की असीमित शक्तियां हैं, जिनका उपयोग सरकार समृद्धि के सूत्र के रूप में कर रही है. हाल की पांच देशों की यात्रा के दौरान हुए समझौतों से डिफेंस, फार्मा, डिजिटल टेक्नोलॉजी, एनर्जी और रेयर अर्थ मिनरल्स जैसे सेक्टर्स में भारत के युवाओं को लाभ मिलेगा. सरकार ने प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के नए अवसर बनाने पर जोर दिया है. इसके तहत एम्प्लॉयमेंट लिंक इन्सेंटिव स्कीम को मंजूरी दी गई है, जिसमें पहली बार रोजगार पाने वाले युवाओं को ₹15,000 दिए जाएंगे. इस योजना से लगभग 3.5 करोड़ नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है, जिसके लिए सरकार ने करीब ₹1 लाख करोड़ का बजट बनाया है. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी बड़े पैमाने पर नई नौकरियां बन रही हैं, जिसमें 'मिशन मैन्युफैक्चरिंग' और PLI स्कीम का योगदान है, जिससे 1.1 करोड़ से अधिक रोजगार बने हैं. मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की संख्या 2-4 से बढ़कर लगभग 300 हो गई है, जिससे लाखों युवाओं को काम मिला है. डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग, लोकोमोटिव, रेल कोच, मेट्रो कोच के निर्यात और ऑटोमोबाइल सेक्टर में FDI से भी रोजगार बढ़े हैं. ILO की रिपोर्ट के अनुसार, बीते दशक में 90 करोड़ से अधिक नागरिक वेलफेयर स्कीम के दायरे में आए हैं, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार बने हैं. पीएम आवास योजना, उज्ज्वला स्कीम, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना और नमो ड्रोन दीदी अभियान जैसी योजनाओं ने भी लाखों नए रोजगार पैदा किए हैं. पीएम स्वनिधि और पीएम विश्वकर्मा जैसी योजनाएं भी गरीबों और कारीगरों को सशक्त कर रही हैं. इन प्रयासों के परिणामस्वरूप, पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. प्रधानमंत्री ने नए सरकारी कर्मचारियों से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गति बढ़ाने, रुकावटें दूर करने और सरलता लाने का आह्वान किया. उन्होंने 'नागरिक देवो भवः' के मंत्र को आत्मसात करने और विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने पर बल दिया.