Rakesh Tikait ने अपने ऊपर हुए हमले के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार
एबीपी न्यूज़ | 03 Apr 2021 11:36 AM (IST)
किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले में हमला हुआ था. कुछ लोगों ने कथित रूप से पत्थर फेंके. घटना में किसी को चोट तो नहीं लगी लेकिन टिकैत की कार का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. अब हमले के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी लोगों की तलाश जारी है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, 'मुझ पर हुए हमले के लिए सरकार जिम्मेदार है...'