Rajasthan Voting Updates: मतदान करके निकले गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया किन मुद्दों पर किया वोट
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Nov 2023 01:02 PM (IST)
जोधपुर के न्यू गवर्मेंट स्कूल में परिवार सहित देर तक लाईन में लग कर वोटिंग करके निकले गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपनी स्याही दिखाते हुए बात की है. कहा अशोक गहलोत की योजनाओं का झूठ ही मुद्दा है वोटिंग का