Rajasthan Voting: 'थोड़े दिन रुक जाइए, सब सामने...': गहलोत के अंडर करेंट वाले बयान पर BJP उम्मीदवार
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Nov 2023 01:30 PM (IST)
चित्तौड़गढ़ से भाजपा उम्मीदवार नरपत सिंह राजवी ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा....ये सही है कि उनकी तैय्यारी जयपुर के विद्याधर नगर से थी, लेकिन पार्टी संघठन ने उन्हें चित्ताडगढ़ भेज दिया तो यहां से चुनाव लड़ रहा हूं...... जयपुर से चुनाव न लड़ पाने पर दुखी नज़र आए नरपत सिंह.....कहा...दुख तो नही लेकिन लोगो पर्सनल कनेक्ट था।
अशोक गहलोत के अंडर करेंट वाले बयान पर कहा थोड़े दिन रुक जाइए.....सब सामने आ जाएगा