Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में फंस गया चुनाव तो सीएम गहलोत ने चुना अस्मिता वाला दांव?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Nov 2023 02:28 PM (IST)
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने जा रहा है. ऐसे में चुनाव प्रचार आज शाम यानी 23 नवंबर को थम जाएगा, लेकिन उससे पहले सभी राजनीतिक दल अपना पूरा दम खम लगा रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) बुधवार को ताबड़तोड़ सभाएं करते हुए जोधपुर (Jodhpur) पहुंचे. यहां सीएम ने घंटाघर, जोधपुर शहर, सूरसागर और सरदारपुरा विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. बता दें कि जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. जबकि, घंटाघर में सभा को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है.