Qutub Minar Controversy: आज कोर्ट देगा फैसला, जानिए क्या है हिंदू पक्ष की मांग
ABP News Bureau | 09 Jun 2022 11:54 AM (IST)
आज दिल्ली की साकेत कोर्ट में कुतुब मीनार केस की सुनवाई होनी है. आज कोर्ट कुतुब मीनार में पूजा पाठ की मांग लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करेगा. कुतुब मीनार में सर्वे की अपील की जा रही है साथ ही पूजा का अधिकार मांगा जा रहा है. दावा है कि मीनार के अंदर मंदिर मौजूद है. लेकिन आज कोर्ट के सामने मुद्दा सिर्फ यही है कि याचिका सुनी जाए या नहीं.