Pushkar Singh Dhami Exclusive: सीएम धामी के साथ देवभूमि में UCC, लैंड जिहाद और विकास पर विशेष चर्चा
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Sep 2024 06:50 PM (IST)
लैंड जिहाद कैसे रोकेगी उत्तराखंड सरकार? मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि के स्वरूप को बदलने नहीं दिया जाएगा। सरकार धर्मांतरणरोधी सख्त कानून लेकर आई है। लैंड जिहाद को रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार कदम उठाए ? मुख्यमंत्री धामी को सुनिए
देहरादून और उसके आसपास के क्षेत्रों में सरकारी जमीनों पर भू माफियाओं का कब्जा एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है.अवैध रूप से सरकारी जमीनों को खुर्दबुर्द कर बाहरी राज्यों से लोगों को बसाने की घटनाएं सामने आ रही हैं.इससे न केवल स्थानीय जनसंख्या के संतुलन में बदलाव हो रहा है, बल्कि डेमोग्राफिक चेंज का खतरा भी मंडराने लगा है.