Bihar Crime: Bhagalpur में Police पर हमला, SI Devguru ICU में भर्ती
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Jul 2025 02:14 PM (IST)
बिहार के भागलपुर में अपहरण की सूचना पर छापा मारने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया, जिसमें सब इंस्पेक्टर देवगुरु गंभीर रूप से घायल होकर ICU में भर्ती हैं। मध्य प्रदेश के सीधी और डिंडौरी में सड़क न होने से मरीजों को खाट पर ले जाना पड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में स्कूल की छत गिरने से 12 साल के हंसराज प्रजापत की मौत हुई, उनके अंतिम संस्कार में बारिश से बचाव के लिए ग्रामीणों को टायर और चादर का उपयोग करना पड़ा। झालावाड़ में स्कूल हादसे के बाद स्वागत को लेकर राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सफाई दी। उन्होंने कहा, 'मैं बरफपुर में घुमन्तु जाति के बच्चों के छात्रावास गया था। बच्चों ने ढोल बजाया, लेकिन मैंने हादसे के कारण तुरंत उन्हें रोक दिया और उन्होंने बंद कर दिया।' नोएडा में तेज रफ्तार BMW कार की टक्कर से 5 साल की बच्ची की मौत हुई। पुणे में चलती कार में गैंगरेप की वारदात हुई, जिसमें दो आरोपी गिरफ्तार हुए।