BJP नेता Locket Chaterjee पर फेंका गया जहरीला रंग
एबीपी न्यूज़ | 27 Mar 2021 09:12 PM (IST)
कोलकाता में बंगाल बीजेपी की बड़ी नेता लॉकेट चटर्जी पर जहरीला रंग फेंका गया है. ये वारदात उस वक्त हुई जब लॉकेट रबिंद्रनगर कालीतला मैदान पर वसंत उत्सव के कार्यक्रम में पहुंची थीं. लॉकेट चुचुरा विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार भी हैं. बीजेपी का आरोप है कि विद्युत विस्वास के लोगों ने इस घटना का अंजाम दिया है.