Pariksha Pe Charcha: कार्यक्रम से पहले PM Modi ने कहा- युवाओं के साथ जुड़ना हमेशा खुशी देता है
ABP News Bureau | 20 Jan 2020 11:05 AM (IST)
परीक्षाएं आने वाली हैं और देशभर में छात्रों से लेकर उनके माता-पिता तक टेंशन में हैं. इसी तनाव को कम करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9वीं से 12वीं तक के छात्रों से बातचीत करेंगे. ये लगातार तीसरा साल है जब पीएम मोदी छात्रों से परीक्षा पर चर्चा करने वाले हैं. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए करीब तीन लाख बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. हालांकि, कार्यक्रम में सिर्फ दो हज़ार बच्चे ही शामिल हो पाएंगे और इनमें से 40-50 बच्चे ही पीएम से सवाल पूछ पाएंगे.