G20 के बहाने PM Modi के दो-दो निशाने, चीन-पाकिस्तान को लगेगा झटका | Special Report
ABP News Bureau | 08 Jul 2022 07:26 AM (IST)
न्यू इंडिया की विदेशनीति नई है, ये पहले से ज्यादा कठोर, ज्यादा आक्रामक, ज्यादा निर्णायक और दो टूक संदेश देने की नीति है. भारत ने संदेश दे दिया है कि अगर उसका अहित किया गया तो चीन को अंतरराष्ट्रीय मंच से लेकर उसके घर तक घेरने की नीति तैयार कर ली गई है.