BJP Core Committee की मीटिंग में PM Modi भी पहुंचे, असम और बंगाल के उम्मीदवारों के नाम किए जा रहे तय
एबीपी न्यूज़ | 13 Mar 2021 10:09 PM (IST)
बंगाल और असम चुनाव को लेकर दिल्ली में चल रही बीजेपी केंद्रीय समिति की बैठक में पीएम मोदी पहुंच गए हैं. मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद हैं. बैठक में पहले असम और उसके बाद बंगाल के उम्मीदवारों पर मुहर लगाई जाएगी. पश्चिम बंगाल में तीसरे और चौथे चरण के चुनाव के लिए करीब 75 उम्मीदवारों ने नाम तय किए जाएंगे. इसमें सबसे अहम सीट सिंगूर की हैं. टीएमसी ने इस सीट से अपने सिटिंग उम्मीदवार का टिकट काटा है.