PM Modi in Himachal: बिलासपुर को आज स्वास्थ्य और शिक्षा का डबल गिफ्ट मिला: पीएम मोदी | ABP News
ABP News Bureau | 05 Oct 2022 03:07 PM (IST)
PM Modi Speech In Bilaspur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. उन्होंने बिलासपुर के मंच से देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि बिलासपुर को आज शिक्षा और स्वास्थ्य का डबल उपहार मिला है. आज यह सब जो बना है यह जनता के वोट की ताकत है.
पीएम मोदी ने कहा कि 8 सालों में देश अब पुरानी सोच को पीछे छोड़कर नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा है. पहले यहां एक विश्वविद्यालय से गुजारा होता था. गंभीर बीमारियों, शिक्षा या रोजगार के लिए चंडीगढ़ और दिल्ली जाना हिमाचल के लिए मजबूरी बन गया था. आज हिमाचल में IIT भी है और AIIMS भी.