PM Modi I-Day Speech: जय जवान से जय अनुसंधान तक, 5 प्रण और 5G का जिक्र.. सुनिए पीएम का पूरा भाषण
ABP News Bureau | 15 Aug 2022 12:04 PM (IST)
Independence Day 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित लाल किले (Red Fort) की प्रचीर से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा (Tiranga) फहराने के बाद राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी का 82 मिनट लंबा भाषण (PM Modi Speech) देश के कई अहम विषयों पर केंद्रित रहा, जिसमें उन्होंने जय जवान से लेकर जय अनुसंधान, पंच प्राण और 5जी तक का जिक्र किया.