Baba Ramdev की पतंजलि योगपीठ को पूरे हुए 26 साल, देखिए कैसा रहा सफर?
एबीपी न्यूज़ | 09 Jan 2021 11:32 PM (IST)
योगगुरू बाबा रामदेव का पतंजलि योगपीठ 26 साल हो गया है. इन बेमिसाल 26 साल में योग और आयुर्वेद के शानदार स्वदेशी मॉडल के रूप में उभरा तो स्वदेशी जन आंदोलन औऱ वोकल फॉर लोकल का भी एक मज़बूत प्रतीक बनकर उभरा.