Parliament Security Breach: संसद कांड के आरोपियों से पूछताछ जारी, जानिए अब तक का अपडेट | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Dec 2023 08:52 AM (IST)
Parliament Security Breach Update: संसद की सुरक्षा में सेंध मामले के मामले में मुख्य आरोपी ललित झा सहित पांच लोग हिरासत में हैं. उनसे लगातार पूछताछ हो रही है. ललित ने बाकी आरोपियों के फोन जलाए तो विजिटर गैलरी में स्प्रे कैन लेकर कूदने वाले लखनऊ के सागर शर्मा की दो डायरी पुलिस को मिली है. इनमें से एक डायरी में पुलिस को लिखा मिला है कि घर से विदा लेने का का समय आ चुका है.