World News: PoK में पाकिस्तानी 'जनरल डायर'! Pakistan News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Oct 2025 11:06 PM (IST)
महिला वनडे World Cup में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच हैंडशेक नहीं होगा. सूत्रों के हवाले से खबर है कि BCCI ने टीम मैनेजमेंट को इसकी जानकारी दे दी है. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में महिला World Cup शुरू हो चुका है, जिसमें आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत और पाकिस्तान की महिला टीम का पहला मुकाबला 5 October को श्रीलंका के Colombo में होना है. मैच के पहले और बाद में भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगे. यह आधिकारिक घोषणा नहीं है, बल्कि BCCI सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर है. वहीं, पिछले तीन दिनों से POK में पाकिस्तान की बर्बरता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. हालात गंभीर हैं, जहाँ पाकिस्तानी पुलिस और पैरामिलिट्री अंधाधुंध गोलियां बरसा रही है. धीरकोट में फायरिंग से कई लोगों की मौत हो चुकी है और 16 लोग घायल हुए हैं. ददियाल में भी झड़पें हुई हैं. आवामी एक्शन कमेटी के सदस्य ने कहा, "इंटरनेशनल्ली हम इन चीजों को डिस्कॅस करें आप जो दुनिया के इंसाफ पे मबनी जो धारे हैं उनको हम ये रिक्वेस्ट करें कि ये कैसा जेवर का निज़ाम है? के यहाँ पे एक जमूरी निज़ाम हैं, वो जमूरी निज़ाम, हमें कहीं नज़र नहीं आ रहा." POK में पिछले 3 दिन में 10 लोगों की जान जा चुकी है. लोगों की मांग बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी है.